बलरामपुर, जून 27 -- जिला मुख्यालय समेत कई इलाकों में शुक्रवार दिन भर बिजली की आवाजाही से लोग रहे परेशान उमस भरी गर्मी में बिजली ने रुलाया, कटौती से बेहाल रहे लोग गर्मी का सितम लोकल फाल्ट के नाम पर घंटों काटी गई बिजली, पूरा दिन फाल्ट दूर करते नजर आए बिजली कर्मी पिछले दिनों हुई बारिश के बाद बढ़ी उमस, बेपटरी विद्युत व्यवस्था में नहीं हो रहा कोई सुधार बलरामपुर, संवाददाता। जिला मुख्यालय समेत कई इलाकों में शुक्रवार दिन भर बिजली की आवाजाही से लोग परेशान रहे। बिजली हर आधे घंटे पर कटती रही। ग्रामीण इलाकों में लो वोल्टेज की समस्या के कारण बिजली उपकरण काम नहीं कर पा रहे थे। यह स्थिति नगर के भी आधा दर्जन मोहल्लों की थी। लोकल फाल्ट के नाम पर घंटों बिजली काटी गई। पूरा दिन बिजली कर्मी फाल्ट दूर करते नजर आए। बिजली कटौती से उमस भरी गर्मी में लोग बेहाल दिखे...