आगरा, अक्टूबर 6 -- रैपर्स डांस अकादमी की ओर से बच्चों की प्रतिभा को मंच देने के लिए एक शानदार डांस और सिंगिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कई शहरों से आए बच्चों ने अपनी कला से दर्शकों का दिल जीत लिया। बच्चों ने मंच पर अपनी आवाज और थिरकते कदमों से समां बांध दिया। दिल्ली, ग्वालियर, जलेसर समेत विभिन्न शहरों से लगभग 50 बच्चों ने भाग लिया। हर्ष को बेस्ट सिंगर, सलोनी को बेस्ट डांसर का अवॉर्ड मिला। सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। निर्णायकों और अतिथियों ने विजेताओं को सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...