बगहा, मार्च 6 -- बगहा।बगहा नगर थाना के वार्ड 34 चंडीस्थान मलपुरवा मोहल्ला की एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के मामले में वीडियो वायरल होने के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मौके पर बंदूक व 13 जिंदा कारतूस के साथ दो खोखे भी जब्त किए गए है। यहां पर एक शादी समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा नाच में हर्ष फायरिंग करने और हथियार लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। हिंदुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में कुछ युवक हथियार लेकर नाचते हुए और गोलियां चलाते दिख रहे हैं। उनलोगों के द्वारा हवा में गोलियां दागते हुए जश्न मनाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो को नगर थाने की पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। थानाध्यक्ष ने बताया कि दो मार्च को शादी स...