वाराणसी, मई 17 -- सारनाथ (वाराणसी), संवाददाता। तिलमापुर गांव में शादी के पहले भत्तवान में शुक्रवार रात हर्ष फायरिंग में एक युवती और वृद्धा जख्मी हो गईं। गोली दोनों के दाएं पैर में लगी है। दोनों को मलदहिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों खतरे से बाहर हैं। तिलमापुर निवासी भाजपा नेता धीरज मिश्रा के चचेरे भाई शिवम मिश्रा की शादी शनिवार को है। शुक्रवार को भत्तवान था। रात में रिश्तेदार खाने की तैयारी कर रहे थे। साथ ही नाच गाना चल रहा था। निमंत्रण में आए पड़ोसी गांव लेढ़ूपुर निवासी धीरज तिवारी ने अचानक असलहे से फायरिंग शुरू कर दी। गोली फर्श में टकराकर दूल्हे शिवम की भतीजी 21 वर्षीय आयुषी मिश्रा, शिवम के पिता निरंकार मिश्रा की बुआ गाजीपुर के तियरा (खानपुर) निवासी 70 वर्षीय रानी पांडेय के दाएं पैर में जा लगी। घटना के बाद धीरज त...