सोनभद्र, अप्रैल 21 -- घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बसहीं गांव में शनिवार को देर रात हल्दी और मेंहदी की रस्म के दौरान हर्ष फायरिंग में एक युवक को गोली लग गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोरावल में भर्ती कराया गया। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के बसही गांव के राजेश मिश्र के बेटी हल्दी मेंहदी समारोह शनिवार की रात चल रहा था। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनके रिश्तेदार भी आए हुए थे। बाजे-गाजे के साथ हल्दी-मेंहदी कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान कार्यक्रम में मिर्जापुर से आए उनके एक रिश्तेदार ने अपने बंदूक से कई बार हर्ष फायरिंग कर दी। हर्ष फायरिंग के दौरान एक गोली कार्यक्रम में शामिल होने आए चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के सरनी गांव निवासी 29 वर्षीय उत्कर्ष मिश्...