बलिया, मई 6 -- भीमपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। शादी समारोह में रविवार की रात हुई हर्ष फायरिंग में एक युवक व एक किशोर घायल हो गया। दोनों को पीएचसी नगरा पर पहुंचाया गया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि एक को परिजन मऊ तथा दूसरे को वाराणसी लेकर चले गये। पुलिस ने आरोपी को असलहा समेत गिरफ्तार कर सोमवार को चालान कर दिया। इलाके के बरवां रत्तीपट्टी (नेवादा) निवासी विशेश्वर राम के यहा मऊ जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के पिपरौता निवासी लालधर प्रसाद के यहां से बारात आयी थी। जनवासे से बरात लड़की पक्ष के दरवाजे पर पहुंची। द्वारपूजा के बाद खाने-पीने का दौर चल रहा था। इसी बीच बराती पक्ष के शिवशंकर ने अपनी लाइसेंसी एक नाली बंदूक से हर्ष फायरिंग कर दिया। गोली शिवशंकर के 14 वर्षीय पुत्र तथा निमंत्रण पर आये रामापट्टी निवास...