सहरसा, मई 4 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के गंगजला चौक स्थित निजी रिसोर्ट में शादी समारोह के दौरान हुए हर्ष फायरिंग की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। मामले में देव रिसोर्ट के संचालक प्रभाकरण ने घटना के तीसरे दिन सदर थाना में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया है।संचालक के अनुसार सीसीटीवी फुटेज तकनीकी कारणों से उपलब्ध नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि वार्ड 16 पाठक निवास के संजय झा द्वारा 30 अप्रैल को अपनी बेटी की शादी के लिए मेरा रिसोर्ट बुक कराया था। अगले दिन एक मई को मालूम हुआ की शादी समारोह के दौरान रात में कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा बारातियों की भीड़, डीजे की आवाज़ के बीच फायरिंग किया गया है। फायरिंग की घटना के बाद पता चला की बारात की भीड़ में एक व्यक्ति जख्मी हुआ है। लेकिन गोलीबारी और जख्मी होने के घटना की जानकारी दोनों पक्षों क...