मुजफ्फरपुर, नवम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर। माधोपुर सुस्ता से हर्ष फायरिंग मामले में मनियारी पुलिस ने मनीष यादव को गिरफ्तार कर लिया। थानेदार जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि आरोपित 4 साल पहले माधोपुर सुस्ता चौक पर फायरिंग कर फरार हो गया था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने जांच के बाद पांच को नामजद किया था। तीन को पहले गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, जबकि दो आरोपित फरार थे। इस मौके पर कांड के अनुसंधानकर्ता सब इंस्पेक्टर देव पूजन प्रजापति आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...