आगरा, मई 1 -- रुनकता (सिकंदरा) में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ तो फायरिंग करने वाले के खिलाफ मुकदमा हो गया। पुलिस ने अपनी तरफ से मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपित अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर फरार हो गया था। सिकंदरा थाने में एसआई गुरविंदर सिंह ने मुकदमा लिखाया है। वायरल वीडियो में कुछ लोग कुर्सी पर बैठे थे। तभी एक व्यक्ति बंदूक से हवाई फायर करता है। पास में खड़ा बालक यह देख ताली बजाता है। वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लिया। मुकदमे में लिखाया गया है कि विजय पाल के बेटे सनी की लगुन-सगाई का कार्यक्रम था। कार्यक्रम में शामिल होने आए नगला सोहनलाल, अरतौनी निवासी श्यामबाबू ने गोली चलाई थी। इंस्पेक्टर सिकंदरा नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपित के शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट भी भेजी जा रही है। लाइसेंस शस्त्र का मतलब यह ...