मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भोजपुरी गाना पर हर्ष फायरिंग का वायरल वीडियो वैशाली जिले के सदर थाने इलाके के काजीपुर का है। पुलिस के अनुसार वायरल वीडियो तीन साल पुराना है। फायरिंग करने वाला युवक सामचक निवासी सचिन कुमार है। काजीपुर थानेदार कुंदन कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि भोजपुरी गाना पर हर्ष फायरिंग का एक वीडियो वायरल हुआ था। यह वीडियो सदर थाना क्षेत्र इलाके का बताया गया था। सदर थाने के अपर थानेदार राजीव कुमार ने बताया कि जांच में यह वायरल वीडियो वैशाली के काजीपुर इलाके का निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...