वाराणसी, मई 18 -- सारनाथ। तिलमापुर में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग करने के आरोपी लेढ़ूपुर निवासी धीरज तिवारी को सारनाथ पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया। धीरज तिवारी के खिलाफ पुलिस ने अवैध हथियार रखने एवं इस्तेमाल करने के साथ हत्या के प्रयास के आरोप में केस दर्ज किया था। तिलमापुर निवासी भाजपा नेता धीरज मिश्रा के चचेरे भाई शिवम मिश्रा की शादी शनिवार को थी। इसके पहले शुक्रवार को भत्तवान था। घर के लोग खाने की व्यवस्था में लगे थे। वहीं रिश्तेदार नाच गाना में व्यस्त थे। लेढ़ूपुर निवासी धीरज तिवारी भी कार्यक्रम में शरीक होने आया था। उसने नशे में हर्ष फायरिंग कर दी। इसमें शिवम की भतीजी आयुषी, रिश्तेदार रानी पांडेय के दाहिने पैर में गोली लग गई। परिजनों ने दोनों को मलदहिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार त्...