लखीमपुरखीरी, मई 13 -- फूलबेहड़। फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के जोधपुर गांव में तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग में हुई ग्रामीण की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से आलाकत्ल अवैध तमंचा बरामद कर उसका चालान भेज दिया गया है। फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के जोधपुर गांव के रामविलाश के बेटे विश्वनाथ का शनिवार रात तिलक समारोह था। जिसमें रात करीब 11 बजे दूल्हा विश्वनाथ ने अवैध तमंचे से हर्ष फायर कर दी। जिससे तिलक समारोह में मौजूद गांव के ही हरकरन सिंह पुत्र दुलारे के गोली लग गयी थी। गोली की आवाज सुनकर घर में अफरातफरी मच गयी। आरोपी आनन-फानन घायल को इलाज के लिए लेकर निकला, लेकिन हरिकरन की मौत हो गयी। जिसके बाद घर में अफरा तफरी मच गयी। पुलिस ने आरोपी दूल्हे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है। कोतवाल...