चंदौली, दिसम्बर 24 -- पीडीडीयू नगर। अलीनगर थाना क्षेत्र के डेरवा कला गांव में कुछ दिन पूर्व हर्ष फायरिंग और असलहा प्रदर्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। वायरल वीडियो के संज्ञान में आने पर पुलिस ने एक महिला और एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार वीडियो में डेरवा कला निवासी धीरेंद्र सिंह उर्फ अंकित सिंह एक महिला के साथ अवैध रूप से हथियार का प्रदर्शन करते हुए हर्ष फायरिंग करता नजर आ रहा है। इस मामले में भुपौली पुलिस चौकी प्रभारी अमित सिंह की तहरीर पर अलीनगर थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी के पारिवारिक सदस्यों के नाम पर लाइसेंसी असलहे हैं। जिसका प्रदर्शन वह घर के परिसर में करते हुए एक महिला के साथ हर्ष फायरिंग करते दिख रहा है। इससे जानमाल का नुकसान ...