गिरडीह, अगस्त 30 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां बायपास में शुक्रवार को मनसा पूजा हर्षोल्लास के बीच बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। बता दें कि मनसा पूजा को लेकर गावां बायपास में मां मनसा की मंदिर में पूजा अर्चना की गई तथा पुआ पकवान का भोग लगाया गया। इस दौरान जय जय मां मनसा, जय विषहरी जय सहित कई प्रकार के गीत गूंजते रहे। शीला देवी उर्फ बछिया देवी ने बताया कि कई वर्षों से यहां पर मनसा मां की पूजा की जाती है। बायपास में आयोजित मां मनसा की पूजा में अन्नू देवी, अनिल राम, धीरज राम, अमन कुमार, रितेश कुमार व आशीष कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...