शामली, मार्च 27 -- कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रों में होली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्वक मनाया गया। सुबह से ही युवाओ की टोलियां रंग-गुलाल लगाने के लिए मोहल्लो, गलियों में निकल पड़ी। होली के गीतों पर नाचते, झूमते एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया। बच्चे भी हाथों में पिचकारी लेकर एक दूसरे पर मस्ती में रंग डालते रहे व छोटे बच्चे पानी गुब्बारे एक दूसरे को मरते नजर आए। रंगों का त्योहार होली सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। मोहल्लों और सड़कों पर होली की रौनक दिखी। रंगों से सराबोर लोग दूसरों को रंगों से रंगते नजर आए। गुलाल और रंग फिजाओं में उड़ता रहा। कस्बे में पारंपरिक तरीके से होली खेली गई। चोटी ने बड़ो को गुलाल लगाकर बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद लिया। सुबह से ही युवाओं और बच्चों ने घरों से बाहर गली मोहल्लों में निकलकर धमाल मचाया, युवाओं के साथ बच्चों क...