बोकारो, अक्टूबर 3 -- गोमिया। गोमिया प्रखंड कार्यालय परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर अंचल अधिकारी आफ़ताब आलम, बीडीओ महादेव कुमार महतो सहित प्रखंड कार्यालय के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जयंती कार्यक्रम के बाद प्रखंड के सभी पंचायत सचिवालयों में भी समारोह एवं विशेष ग्राम सभा आयोजित किए गए। तुलबुल पंचायत सचिवालय में विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं और विकास योजनाओं पर चर्चा की गई। इसी तरह अन्य पंचायत में भी विकास योजनाओं की चर्चा हुईं। वहीं, कांग्रेस पार्टी के प्रखंड कार्यालय में भी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष पंकज पांडेय के नेतृत्व में कार्य...