छपरा, अगस्त 17 -- छपरा, एक संवाददाता। शहर के मौना पकड़ी स्थित कलवार मोड़ पर हर्षोल्लास पूर्वक वातावरण में रविवार को बलभद्र पूजा किया गया। मौके पर लोगों ने बलभद्र जी के पथ पर चलने का संदेश दिया। एमएलसी विनोद जयसवाल ने कहा कि बलभद्र जी के रास्ते पर चलकर ही समाज का उत्थान किया जा सकता है। ई चांदनी प्रकाश , कलवार महासभा के शिवकुमार ब्याहूत, पीके चौधरी , उप महापौर रागिनी कुमारी, वीर बहादुर गुप्ता, वीरेंद्र शाह मुखिया, राजू गुप्ता , अनिल कुमार गुप्ता, सुमन देवी, डॉ राजेश डाबर, मोहन प्रसाद, राजेश कुमार प्रसाद, गुड्डू कुमार, चंदन ब्याहुत, सुनील कुमार ब्याहुत व अन्य मौजूद थे। उमानाथ मंदिर में पांच दिवसीय श्रीकृष्ण झूलनोत्सव का शुभारंभ छपरा, एक संवाददाता। शहर के उमानाथ मंदिर में रविवार को पांच दिवसीय श्रीकृष्ण झूलनोत्सव का शुभारंभ किया गया। पूर्व म...