गढ़वा, अक्टूबर 31 -- चिनिया, प्रतिनिधि। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत चिनियां थाना परिसर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने से हुई। उक्त अवसर पर थाना प्रभारी अमित कुमार सहित थाना के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने देश की एकता व अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया। थाना प्रभारी ने संबोधित करते हुए कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल देश की एकता और अखंडता के प्रतीक हैं। उन्होंने जिस मजबूत इच्छाशक्ति से देश को एक सूत्र में बांधा वह आज भी हमारे लिए प्रेरणास्रोत है। उसके बाद थाना प्रभारी की अध्यक्षता में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। उसमें गांधी मेमोरियल उच्च विद्यालय चिनिया के छात्र-छात्राएं शामिल ह...