अररिया, अक्टूबर 21 -- अररिया, वरीय संवाददाता। जिले में दीपावली, मां काली व भगवान गणेश पूजा परम्परागत हर्ष और उल्लास के साथ मनायी गयी। सोमवारकी शाम शहर के विभिन्न मंदिरों व पूजा पंडालों में स्थापित मां काली के दर्शन व पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। दीपावली पर लोगों ने अपने-अपने घरों में भी भक्तिभाव के साथ मां काली, लक्ष्मी व गणेश समेत अन्य देवी देवताओं की छोटी-छोटी प्रतिमाएं स्थापित कर विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना कर सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। शहर के काली मंदिर चौक पर देवों का देव महादेव व अन्नपूर्णा देवी की जीवंत झांकी आकर्षण का केन्द्र बना रहा। इस झांकी के पास शाम से ही भक्त चिपके रहे। बच्चों ने जमकर की आतिशबाजी: दीपावली को लेकर खासकर बच्चों में गजब का उत्साह दिखा। बच्चे, लड़कियां और युवकों ने जमकर पटाखे छोड़े और खूब आतिशबाजिया...