देवरिया, अगस्त 19 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। श्री मुरली मनोहर रास मंदिर सलेमपुर में चल रहे हैं सोलह दिवसीय श्री राधाकृष्ण जन्म महोत्सव के दूसरे दिन बड़े ही धूमधाम के साथ भगवान श्री कृष्ण का गोकुलोत्सव एवं नंदोत्सव मनाया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने भगवान श्री कृष्ण का विधि विधान से पूजन-अर्चन किया। वहीं गायक भक्तों ने गोकुलोत्सव के दौरान सोहर, बधाई, जन्म के अनेक प्रकार के भजन प्रस्तुत कर भक्तों को भाव विभोर कर दिया। उक्त अवसर पर प्रवचन करते हुए गुरुश्री वेद प्रकाश ने भक्तों ने कहा कि अपनी योगमयया के द्वारा सबके हृदय में विराजमान भगवान श्री कृष्ण शंख, चक्र, गदा और पद्म धारी अद्भुत बालक के रूप में देवकी के गर्भ से उत्पन्न हुए। इस दौरान राम रतन गुप्ता, शंभू दयाल गुप्ता,ओंकार नाथ, संजय कुमार गुप्ता, मनोज कुमार,लव वर्मा,सूरज वर्मा,मदन जी, अश...