बरेली, जनवरी 26 -- ‎बरेली, वीरांगना अवंतीबाई लोधी राजकीय महिला महाविद्यालय में 77 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोंउल्लास के साथ मनाया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. मनीषा राव के द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात् उपस्थित सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्राओं के द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया गया। इसके पश्चात प्रो. सन्ध्या सक्सेना द्वारा उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशक के संदेश का वाचन किया गया। जिसमें उन्होंने युवाओं के उन्नयन हेतु उच्च शिक्षा विभाग के विभिन्न प्रयासो पर प्रकाश डाला। प्राचार्या ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि देश का संविधान किसी एक विशेष व्यक्ति के लिए न होकर प्रत्येक देशवासी के लिए है, इसलिए प्रत्येक देशवासी का दायित्व बनता है कि वह देश के संविधान के नियमों का निर्वह्न करते हुए अपने दायित्वों का निभायें। ...