गोंडा, फरवरी 26 -- करनैलगंज, संवाददाता। नगर में संचालित दयानन्द बाल मन्दिर उच्चतर माध्यमिक बालिका विद्यालय में बुधवार को ऋषि बोध दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रबंधक शिव नंदन वैश्य व उपप्रधानाचार्य कमल किशोर कसेरा ने महर्षि दयानंद सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें यज्ञ संचालक लोकेश पंडित के सानिध्य में मुख्य यजमान शिव नंदन वैश्य व विद्यालय परिवार के सदस्यों ने यज्ञ में आहुतियां डाली। इसके बाद उपप्रधानाचार्य कमल किशोर कसेरा ने अपने व्याख्यान में कहा कि ऐसा माना जाता है कि शिवरात्रि के दिन ही स्वामी दयानन्द सरस्वती को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। जिसे ऋषि बोध दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने महर्षि दयानन्द जी के जीवन की घटनाओं का बड़े ही प्रभावशाल...