गढ़वा, अगस्त 19 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। मझिआंव और बरडीहा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया। यह पर्व कुछ स्थानों पर शनिवार को तो कुछ स्थानों पर रविवार को मनाया गया। नगर पंचायत मझिआंव के चर्चित राधाकृष्ण मंदिर परिसर में रविवार को यह पर्व मनाया गया। मंदिर के महंत केशव नारायण दास के नेतृत्व में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उस दौरान मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। रविवार के अहले सुबह से ही भजन कीर्तन और महिला श्रद्धालुओं के द्वारा सोहर गीत गाए जा रहे थे। मौके पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उसमें तीन टीम ने हिस्सा लिया। उनमें मझिआंव खुर्द के जय भवानी संघ, बाहुबली टीम व नवदीप संघ शामिल था। पहली बार प्रतियोगिता में जय भवानी संघ मझिआंव खुर...