काशीपुर, अप्रैल 14 -- काशीपुर। विभिन्न संगठनों और शिक्षण संस्थानों में भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सोमवार को आंबेडकर पार्क भोगपुर में विश्व रत्न बोधिसत्व डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बाबा साहब के जीवन पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डॉ. आंबेडकर ने विषम परिस्थितियों में शिक्षा प्राप्त करके भारत के राष्ट्र निर्माण करने में योगदान दिया। शिवनगर, हरी नगर, ढकिया, जुड़का, कुंडेश्वरी, फिरोजपुर, पांडे कॉलोनी, खरमासी आदि गांव से बाबा साहब की झांकियां सजाकर यहां पहुंची। जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया। यहां समिति अध्यक्ष चंद्रहास गौतम, अशोक कुमार, अजय गौतम, विपिन कुमार, ऋषिपाल रवि, राम सिंह, ...