किशनगंज, अगस्त 17 -- टेढ़ागाछ। एक संवाददाता टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख उजाला परवीन ने झंडोत्तोलन किया जिसमें बीडीओ अजयकुमार, सीओ शशि कुमार, थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम, अपर थानाध्यक्ष रितेश कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे। प्रखंड स्थित सभी थाना टेढ़ागाछ थाना, बीबीगंज थाना, फतेहपुर थाना में थानाध्यक्षो ने झंडा फहराया। इसी तरह सभी पंचायतो के पंचायत भवन में मुखिया द्वारा झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों एवं गैर सरकारी संस्थाओं में झंडोत्तोलन कर देश भक्ति कार्यक्रम के आयोजन किये गये। शुक्रवार की सुबह से ही क्षेत्र में बच्चों द्वारा रैलियां निकालकर कई देश भक्ति नारे लगाए जा रहे थे। स...