सहारनपुर, सितम्बर 2 -- श्री शिवेश्वर महादेव मंदिर समिति (नयाबांस जाटव कॉलोनी) के तत्वावधान में श्री जाहरवीर गोगाजी का प्रतीक छड़ी की भव्य पदयात्रा का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। तल्हेड़ी चुंगी स्थित मोहल्ला बड़जियाउलहक से शोभायात्रा का शुभारंभ लोकजन शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पीवीएफआई के अध्यक्ष राघव दास अग्रवाल ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। सुंदर झांकियों के साथ ढोल नगाड़ों और बैंडबाजों के साथ पदयात्रा श्री शिवेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर एचएवी इंटर कॉलेज, श्री राधा वल्लभ मंदिर (पुरानी म्हाड़ी) मित्तर सेन चौक, मेन बाजार, बस स्टैंड रोड और शाहजीलाल चौक से होते हुए श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर स्थित गोगा म्हाड़ी पर पहुंची। यहां विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। शोभायात्रा में मंदिर समिति के अध्यक्ष...