गंगापार, अप्रैल 14 -- सोमवार को बाबा भीमराव आंबेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। क्षेत्र के मन्नीलाल का इनारा लालगोपालगंज, श्रृंग्वेरपुर, भगवतीपुर, बरेज, ममई आदि जगहों से गाजे बाजे के साथ जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल लोगों ने हाथ में उनकी फोटो, संविधान की पुस्तक एवं झंडा लहराते हुए जय भीम जय भारत के नारे लगाते हुए अंधियारी गांव पहुंचे। कस्बे का भ्रमण करते हुए जुलूस मन्नीलाल का इनर पहुंचा। यहां आयोजित कार्यक्रम के संयोजक अमित कुमार गौतम, मक्खन लाल गौतम, रेशमा देवी, राजेश पासी इत्यादि ने जुलूस का स्वागत कर बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए नमन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...