बिजनौर, मार्च 15 -- नहटौर। नहटौर में बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ दुलहैंडी मनाई गई।जलूस में हुलियारों ने जमकर होली खेली ओर रंग गुलाल उड़ाया। शुक्रवार को नगर में दुलहैंडी का जुलूस सब्जी मंडी से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य बाजार, जामा मस्जिद आदि मार्गों से अपने निर्धारित स्थान पर पहुंचकर शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। जुलूस का शुभारंभ डॉ शशांक गौतम ने फ़ीता काटकर किया। कई स्थानों पर जुलूस पर पुष्प वर्षा की गई। जुलूस में होली समिति के संरक्षक संतोष गुप्ता, कमल वर्मा, अध्यक्ष शरद जैन, महामन्त्री शगुन वर्मा, ऋषभ जैन, कोषाध्यक्ष डॉ.अंकुर जैन आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...