जामताड़ा, अगस्त 25 -- नारायणपुर प्रखंड के बांकूडीह गांव में सोमवार को मनसा पूजा हर्षोउल्लास के बीच बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। मनसा पूजा को लेकर नारायणपुर प्रखंड के बांकूडीह गांव के लोगों ने शनिवार को संयोत किया।इसके पश्चात रविवार को उपवास रख कर विष की देवी मां मनसा की पूजा-अर्चना पूरे नियम-निष्ठापूर्वक से किया तथा सोमवार को पारण कर पूजा-अर्चना किया। बतादें कि मनसा पूजा को लेकर नारायणपुर प्रखंड के बांकूडीह गांव कई घरों में लोगों मां मनसा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना किया तथा पूआ पकवान का भोग लगाकर सोमवार सुबह पुरानी परंपरा के अनुसार बकरे की बलि देकर लोगों के बीच प्रसादी का वितरण किया। मनसा पूजा को लेकर इस क्षेत्र का माहौल पूर्णतः भक्ति मय बना हुआ रहा तथा गांव में भक्ति गीत के बजने से उत्साही माहौल बन गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...