उत्तरकाशी, फरवरी 20 -- गंगोत्री, यमुनोत्री धाम और हर्षिल घाटी समेत जनपद के ऊंचाई वाली पहाडि़यां बर्फबारी से लकदक हो गई है। जबकि नीचले क्षेत्रों में सुबह से ही बारिश का सिलसिला जारी है। इससे समूचे जनपद में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिले में गुरुवार सुबह मौसम ने करवट बदली और गंगोत्री धाम समेत मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा, हर्षिल, धराली, बगोरी, झाला, जसपुर, पुराली, सुक्की, दयारा बुग्याल समेत ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई। इसके साथ ही यमुनोत्री धाम समेत मां यमुना के शीतकालीन प्रवास खरसाली सहित जानकीचट्टी, फूलचट्टी क्षेत्र में भी बर्फबारी हुई। जबकि जिला मुख्यालय समेत भटवाड़ी, डुंडा, बड़कोट, मोरी सहित अन्य निचले इलाकों में सुबह से ही बारिश का सिलसिला जारी है। इससे समूचे जनपद में कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। गंगोत्री धाम में बर्फ...