उत्तरकाशी, अगस्त 16 -- प्राकृतिक आपदा के बावजूद, धराली, हर्षिल, मुखबा क्षेत्र के लोगों ने उत्साह एवं गरिमा के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। आपदा की विभीषिका के बीच भी लोगों का राष्ट्रप्रेम और जज्बा कम नहीं हुआ। शुक्रवार को धराली, हर्षिल, मुखबा में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर आपदा राहत कार्यों में लगे कर्मियों, पुलिस बल,आईटीबीपी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ ने भी ध्वजारोहण किया। आपदा प्रभावित क्षेत्र में स्थानीय नागरिकों, युवाओं और बुजुर्गों ने भी आजादी के इस पर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर गंगोत्री मंदिर समिति सचिव सुरेश सेमवाल ,तहसी दार सुरेश सेमवाल सहित अन्य अधिकारी एव स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...