लखीमपुरखीरी, जुलाई 11 -- शहर के मोहल्ला हफीजपुर निवासी हर्षिता शुक्ला ने रिजनिंग ओलंपियाड (तर्क शक्ति )में प्रदेश में पहला स्थान पाया है। जिससे उसे सम्मानित किया गया है। हर्षित को बधाई देने वालों का तांता लगा है। हफीजपुर निवासी कुंवर बहादुर शुक्ला की बेटी हर्षिता शुक्ला ने ऑनलाइन रिजनिंग ओलंपियाड कंपटीशन में हिस्सा लिया था। उसे प्रदेश में पहले रैंक मिली है। उसे कंपटीशन करने वाली रिजनिंग ओलंपियाड की तरफ से उसे ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया है। हर्षिता शुक्ला सेंट जॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 9 की छात्रा है। हर्षिता शुक्ला हसमत अली, रफात अली के दवाखाने पर मुख्य वैद्य राम सागर शुक्ला की नातिन है। हर्षिता शुक्ला की प्रदेश में पहली रैंक आने पर उसके परिवार, शुभ चिंतकों और रिश्तेदारी में खुशी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...