बिजनौर, जनवरी 30 -- विद्यालय परिवार ने समारोह आयोजित करके 12वीं के विद्यार्थियों को भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर कनिष्ठ विद्यार्थियों तथा अध्यापकों द्वारा ईश्वर से वरिष्ठ विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। गुरूवार को गांव भिक्कावाला स्थित सेन्ट मेरीस इंटर कॉलेज में विदाई समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक फादर फिलिप व फादर लीजो, प्रधानाचार्या सिस्टर षिजिमौल पुत्तेशैरी तथा अध्यापिका सुजाता शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके समारोह का शुभारम्भ किया। इसके बाद छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित प्रार्थना नृत्य, समूह नृत्य तथा लघु नाटिका प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि कैथोलिक डायसिस ऑफ़ बिजनौर के धर्माध्यक्ष और शिक्षा समिति के अध्यक्ष बिशप विंसेंट नल्लाईपरमबिल ने विद्यार्थियों को ज्योति...