बस्ती, अप्रैल 11 -- हरैया। पुलिस ने लंबे समय से फरार अपराधी को हाईवे से सटे तेनुआ गांव के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय में भेज दिया। गिरफ्तार बदमाश थाने का हिस्ट्रीशीटर है। प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने बताया कि कस्बे के कांशीराम आवास में रहने वाला दिनेश पत्थरकट शातिर (25) अपराधी है। वह लंबे समय से फरार चल रहा था। न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। वृहस्पतिवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे मुखबिर की सूचना पर सब इंस्पेटर रुदल बहादुर सिंह ने कांस्टेबल योगेश यादव, दीपक यादव व अन्य के साथ हाईवे पर तेनुआ गांव के सामने घेरेबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...