मेरठ, दिसम्बर 13 -- सरूरपुर। थाना सरूरपुर क्षेत्र के कस्बा हर्रा के बाहरी छोर पर शुक्रवार तड़के एक खेत में खड़ी धान की पुआल से लदी ट्रॉली में संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग लग गई। सुबह-सुबह खेतों में काम कर रहे किसानों ने धुआं उठता देखा तो हड़कंप मच गया। कुछ ही मिनटों में आग ने तेज रूप धारण कर लिया और लपटें आसमान छूने लगीं। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक पुआल जलकर राख हो चुकी थी। शुक्रवार सुबह सवेरे कस्बा हर्रा के बाहरी छोर पर एक खेत में धान की पुआल से लदी ट्रॉली खड़ी हुई थी जिसमें अचानक आग की लपटें उठने लगी। इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीण उस ओर दौड़े और मोटर पंप चलाकर आग बुझाने में जुट गए। कई लोग बाल्टियों और पाइपों से पानी डालते रहे। काफी मशक्कत कर घंटों बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका, लेकिन तब तक पुआल जलकर राख...