फर्रुखाबाद कन्नौज, मार्च 21 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। फतेहगढ़ की जिला जेल में बंदी हर्बल गुलाल से होली खेलेंगे। जेल में गुलाल बंदियों ने तैयार कर लिया है। यह गुलाल चाबल के आटा, चुकंदर, कच्ची हल्दी और पालक के कलर से बनाया गया है। जिला जेल में एक हजार से अधिक बंदी हैं। प्राकृतिक गुलाल से होली खेलने का अपना कुछ अलग ही अंदाज होता है। इसी को देखते हुए जेल में प्राकृतिक गुलाल तैयार किया गया है। जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद ने बताया कि जेल में निर्मित हर्बल प्राकृतिक गुलाल से जेल के बंदी होली खेलेंगे। इसको लेकर गुलाल तैयार कर लिया गया है। अलग अलग रंग का गुलाल बनाया गया है। होली के दिन बंदी आराम से खेलेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...