नोएडा, मार्च 13 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। होली खेलने में लोगों को पक्के रंग की जगह हर्बल गुलाल अधिक पसंद आ रहे। नोएडा के सेक्टर-18 में होली के सामान की दुकान लगाने वाले अमित गुप्ता ने बताया कि नोएडा में पक्के रंग की डिमांड काफी कम है। यहां पर 90 प्रतिशत से अधिक लोग हर्बल गुलाल ही खरीद रहे। इसके अलावा रंगों वाले सिलेंडर और रंग वाले पटाखों की मांग अधिक हैं। फूलों और चंदन से भी होली खेलने का चलन बढ़ा है। भंगेल में होली का सामान विक्रेता अभिषेक ने बताया कि सबसे ज्यादा हर्बल रंग की मांग बढ़ी है। लोग स्प्रे में आने वाले विभिन्न तरह के रंगों की तरफ भी अधिक आकर्षित हो रहे हैं। स्प्रे में भी हर्बल और कैमिकल दोनों तरह के रंगों की खरीदारी हो रही है। होली के गुब्बारे की बिक्री भी हो रही है। दो करोड़ के फूल बिके फूलों के प्रमुख कारोबारी नरेश सैनी और...