मुजफ्फरपुर, नवम्बर 4 -- मोतीपुर। कल्याणपुर हरौना गांव में मंगलवार को ई. संजय कुमार सहनी की अध्यक्षता में निषाद समाज की बैठक हुई। इसमें मल्लाह समाज की हित की बात करनेवाले राजग को हितैषी बताते हुए वक्ताओं ने कहा कि महागठबंधन नहीं ठगबंधन चुनाव जीतने और सत्ता पर काबिज होने के लिए रेवड़ी बांट रहे हैं। मल्लाह समाज अब झांसे में आनेवाला नहीं है। समाज के प्रबुद्ध लोगों ने बरुराज विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के भाजपा प्रत्याशी डॉ. अरुण कुमार सिंह को अपना समर्थन देने का फैसला लिया। इस मौके पर नागेंद्र सहनी, रामेश्वर सहनी, संजय सहनी, मनोज, जितेंद्र, यादोलाल सहनी, बिसुनी सहनी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...