लखनऊ, अगस्त 7 -- लखनऊ, संवाददाता। बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में श्रीमदभागवत कथा के शुभारंभ से पूर्व गुरुवार सुबह गाजे-बाजे और श्री हरे कृष्ण, हरे राम संकीर्तन के बीच भव्य कलश यात्रा निकाली गई। पीत परिधान में सिर पर कलश रखकर जयकारे लगाते हुए महिलाओं ने पंचमुखी हनुमान मंदिर से कलश यात्रा आरंभ की। यात्रा में इस्कॉन मंदिर से आए भक्तों का दल श्री हरिनाम संकीर्तन पर नृत्य करते हुए चल रहा था। खाटू श्याम मंदिर पर कलश यात्रा पहुंचने पर कलशों को कथा स्थल पर स्थापित किया गया। शाम को पहले दिन अयोध्या धाम से पधारे कथा व्यास स्वामी बाल भरत जी महाराज ने भागवत के महत्व की चर्चा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...