बिहारशरीफ, जून 29 -- हरे राम-हरे कृष्णा... जाप से गूंजा भैंसासुर मोहल्ला दो दिवसीय अखंड कीर्तन में उमड़ी भक्तों की भीड़ कलश शोभा यात्रा के बाद शुरू हुआ जाप फोटो : अखंड : बिहारशरीफ भैंसासुर देवी मंदिर में रविवार को अखंड कीर्तन में शामिल भक्तों की भीड़। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। शहर के भैंसासुर मोहल्ला स्थित देवी मंदिर में रविवार से दो दिवसीय अखंड हरिनाम कीर्तन शुरू हुआ। इसके साथ ही पूरा मोहल्ला हरे राम-हरे कृष्णा... के जाप से गुंजायमान हुआ। मृदंग-झांझ की मधुर ध्वनि पर हरे राम, हरे कृष्णा के जयघोष के साथ कीर्तन मंडली के लोग व भक्त झुमते रहे। अखंड कीर्तन से पहले शनिवार को भक्तों ने कलश शोभायात्रा निकाली।पुजारी रमाकांत प्रसाद ने बताया कि अखंड कीर्तन मोहल्लेवासियों की सुख, समृद्धि और शांति के लिए की जा रही है। मंगलवार को पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितर...