बाराबंकी, अगस्त 21 -- बाराबंकी। सांस्कृतिक विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से प्रयास ट्रस्ट के तत्वावधान में गुरुवार को नगर कोतवाली के हनुमान मंदिर परिसर में कजरी लोक गीत का आयोजन किया गया। जिसमें अवधी लोक गायिका अनीता शुक्ला एवं उनकी टीम ने कार्यक्रम की प्रस्तुति की। अनीता शुक्ला की टीम द्वारा कजरी तीज के अवधी गीत गणेश बंदना मंदिर के आस पास खेलें गजानन हमसे न बोलें शिव पार्वती के संग पडन लागी भावरिया..., हरे रामा रिमझिम बरसे पनिया झूले राधा रनिया हे हारी..., आदि गीतों की की सुंदर प्रस्तुति दी कीं। अवधी लोक गायिका अर्चना मिश्रा, समाज सेवी कमलेश शुक्ला, सुमन फाउन्डेशन की अध्यक्ष सुमन पाडे, नीरज गुप्ता, समाज सेबी, सरिता सिंह, ममता भदौरिया सरगम सुर संगीत के अध्यक्ष रविन्द्र यादव ए तमाम अतिथिगण मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रसद एवं खाद्य राज्य...