रामपुर, फरवरी 21 -- आम के फलदार पेड़ों को रोग ग्रस्त दिखाकर उद्यान विभाग और वन विभाग ने 259 पेड़ों की परमीशन जारी कर दी । हरे भरे पेड़ो को काटकर पर्यावरण नष्ट किया जा रहा है। सरकार पर्यावरण पर विशेष ध्यान दे रही है लेकिन अधिकारी हरे भरे पेड़ो को कटवा रहे हैं। नगर स्थित बिलासपुर रोड़ पर उद्यान विभाग की जमीन है। जमीन पर लगभग चार सौ आम के पेड़ खड़े हैं। सभी पेड़ो पर आम का बॉर भी आता है। बताते हैं कि इस जमीन पर अग्नि मिशन केंद्र का निर्माण होना है। इसलिए जमीन पर लगे पेड़ो को उद्यान विभाग ने नष्टहोने की वन विभाग को रिपोर्ट भेज दी। वन विभाग ने आम के हरे भरे 259 पेड़ो की परमीशन भी जारी कर दी है। किसान नेता सलामत जान का कहना है कि पर बॉर आने का समय है। आम पर फसल आनी शुरु हो गई है। ऐसे में आम के पेड़ो के कटान की परमीशन नही होनी चाहिए। गुरुवार को ठेकेदार द्वा...