पीलीभीत, दिसम्बर 7 -- पूरनपुर। कुछ लोगों ने हरे भरे पेडों पर आरा चला दिया। इसका सोशल मीडिया पर जब वीडियो वायरल हुआ तो सामाजिक वानिकी की टीम भी हरकत में आ गई। वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर जांच पडताल की। तहसील क्षेत्र के गांव राजीव नगर में रविवार सुबह हरे-भरे दो पेड़ों को कटाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों पेड़ों का अवैध कटान किया। ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यही नहीं सामाजिक वानिकी क जिम्मेदारों पर पर गंभीर आरोप लगाए। ग्रामीणों का कहना है कि पर्यावरण के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। घटना की जानकारी संबंधित विभाग को भी दी गई। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सामाजिक वानिकी की टीम ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। मामले में रेंजर सोवरन सिंह ने बताया कि प्लाट ठीक करने के दौरान कुछ ल...