पीलीभीत, अक्टूबर 8 -- पूरनपुर, संवाददाता। हरे भरे आम के बाग का सफाया कर दिया गया। कटान परमिट के आधार पर कराए जाने की बात वन विभाग कह रहा है। वहीं उद्यान विभाग ने अपनी रिपोर्ट में पेड फलहीन और रोगग्रस्त होना माना है। शेरपुर रोड स्थित एक आम के हरे भरे बाग का दो दिन पहले ठेकेदार ने कटान शुरु किया था। बाग में खडे सभी पेड को काटकर बोटा बना दिए गए। बताया जाता है कि पिछले वर्ष इसमें फल भी आए थे। अब इस बार आम के पेड को उद्यान विभाग ने जांच में रोगग्रस्त करार दे दिया। उद्यान विभाग की रिपोर्ट के आधार पर सामाजिक वानिकी की ओर से कटान का परमिट ठेकेदार को जारी कर दिया गया। खास बात यह रही कि मौके पर कितने पेड काटे गए, इसकी जांच करने सामाजिक वानिकी रेंज से कोई नहीं पहुंचा। सामाजिक वानिकी पूरनपुर रेंज के वन दरोग सुरजीत सिंह ने बताया कि तीस पेड का परमिट जा...