मऊ, जुलाई 1 -- घोसी। कोतवाली क्षेत्र के बोझी पुलिस चौकी अंतर्गत कटिहारी बुजुर्ग गांव से शनिवार की शाम को कटे चार हरे पेड़ की लकड़ी को पुलिस ने बरामद किया। कोतवाली के उपनिरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए कागजातों के अभाव में मोटर वाहन अधिनियम के तहत ट्रैक्टर-ट्राली को पुलिस ने सीज कर दिया। कोतवाली अंतर्गत बोझी पुलिस चौकी के प्रभारी संजय कुमार उपाध्याय मुखबिर से सूचना पर शनिवार की देर शाम कटिहारी बुजुर्ग गांव में पहुंची। यहां एक निजी विद्यालय के समीप आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र के अजमतगढ़ कस्बा निवासी मोहम्मद दिलशाद द्वारा कटे आम के तीन पेड़ एवं एक जामुन के पेड़, एक पेट्रोल कटर बरामद किया। बिना नंबर के ट्रैक्टर-ट्राली को कागजात के अभाव में कोतवाली पुलिस ने सीज कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...