नोएडा, अगस्त 16 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। शहर के विभिन्न सेक्टर व सोसाइटी में शुक्रवार को धूमधाम के साथ जन्माष्टमी का पर मनाया गया। वहीं, मंदिरों में जन्माष्टमी को लेकर भव्य आयोजन किए गए। रात को 12 बजे भगवान के जन्म के समय अभिषेक के बाद महा आरती की गई। इस दौरान लोग हर एक कृष्णा हरे राम के भजनों पर झूमते रहे। शहर के विभिन्न सोसाइटी में शुक्रवार को जन्माष्टमी को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों को भगवान श्री कृष्ण की ड्रेस पहनकर तैयार किया गया। लोगों ने जन्माष्टमी का व्रत रखा। इस दौरान लड्डू गोपाल को घरों में नए आभूषण और वस्त्र पहन कर सजाकर विराजमान किया गया, जिसके बाद उन्हें भोग लगाकर लोगों ने अपने व्रत की शुरुआत की। वहीं, पूरे दिन लोगों ने भगवान श्री कृष्ण के भजन और गीतों को सुना। साथ ही, मंदिरों में विशेष आयोजन किए गए। मंदि...