बिजनौर, नवम्बर 4 -- हरेवली ग्राम पंचायत की जांच में लाखों रुपए के घपले का खुलासा हुआ है। ग्राम पंचायत सचिव पर विकास कार्यों जमकर धांधली के आरोप लगे हैं। आरोप है कि ग्राम पंचायत सचिव ने फर्मों निर्माण कार्यों की लागत से अधिक भुगतान का भुगतान कर दिया है। डीएम ने पंचायत सचिव को कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत में आरोप लगाया था कि गांव में जो विकास कार्य किए गए हैं, उनमें जमकर धांधली की गई है। डीएम के आदेश पर तीन सदस्य टीम ने गांव पहुंचकर विकास कार्यों की जांच की। जांच टीम की रिपोर्ट में सामने आया कि ग्राम पंचायत सचिव ने गांव में रास्ते निर्माण में जमकर सरकारी धन का बंदरबाट किया। गांव के पांच रास्ते लगाने में करीब एक लाख के फर्मों को अधिक भुगतान का खुलासा हुआ है। जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने...