हल्द्वानी, जुलाई 14 -- भीमताल। विकास भवन सभागार में सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी अनामिका की अध्यक्षता में वृक्षारोपण को लेकर बैठक आयोजित की गई। इसमें सीडीओ अनामिका ने बताया 16 जुलाई को हरेला पर्व पर 2 लाख पौधारोपण किया जाएगा। जिसके लिए विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर रूपरेखा तैयार की गई। कहां की निशुल्क पौधों की व्यवस्था करने के लिए वन विभाग के नोडल अधिकारी को निर्देशित किया गया। कहा की वृक्षारोपण जनप्रतिनिधियों, विद्यार्थियों, स्थानीय लोग, संस्थाओं, जिला विकास प्राधिकरण, वन पंचायत सहित अन्य की सहभागिता के साथ किया जाएगा। आयोजित बैठक में जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, पूजा जोशी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...