नैनीताल, जुलाई 15 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल वन प्रभाग ने मंगलवार को सूखाताल क्षेत्र में पौधरोपण किया। अवर लेक अवर हेरिटेज और एक पेड़ मां के नाम थीम पर आधारित इस आयोजन में ग्रामीणों ने सहभागिता की। मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं डॉ. धीरज पांडे, डीएफओ चंद्रशेखर जोशी, एसडीओ ममता चंद, रेंजर विजय मेलकानी आदि रहे। डीएफओ जोशी ने बताया कि वन प्रभाग ने रोज चार हजार पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा है। 16 जुलाई को हरेला पर्व के तहत एक विशेष कार्यक्रम हनुमानगढ़ी क्षेत्र में प्रस्तावित है, जिसमें हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मुख्य अतिथि होंगे। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम से जुड़कर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...