चमोली, जुलाई 16 -- कर्णप्रयाग, सिमली, आदिबदरी सहित पूरे क्षेत्र में हरेला पर्व पर पौधरोपण किया गया। बदरीनाथ मार्ग पर सिरोली और उमट्टा के युवाओं ने हरेला पर्व पर फलदार पौधों का रोपण किया। कालेश्वर में भैरवनाथ मंदिर परिसर में भी पौधरोपण किया गया और पैदल रास्ते की साफ सफाई की गई। लंगासू में भी लोगों ने पौधे रोपे। जनकल्याण लोक सेवा समिति ने गौचर के क्षेत्रपाल रावल देवता के प्रांगण एवं खेल मैदान में पौधारोपण कर पौधों के देखभाल की शपथ ली। मौके पर जनकल्याण लोक सेवा समिति के अध्यक्ष सुनील पंवार, कुशाल नेगी, शिवचरण बिष्ट, बीना देबी, गोविंद बिष्ट, गोपालदत्त थपलियाल, राजेश सती, कल्पेश्वर देवी, दमयंती, शतीश शैली, मंजू देवी, सुमन रावत, इंदू पंवार, संगीता देवी,भरत नेगी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...